विधायक ढुलू महतो एवं बच्च सिंह समर्थकों के बीच टकराव, पांच गिरफ्तार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बाघमारा पुलिस अनुमंडल के ईस्ट बसूरिया थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया – 5 के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग में गोली और बमबाजी से क्षेत्र दहल उठा। एक तरफ बाघमारा विधायक ढुलू महतो और दूसरे साइड बच्च सिंह समर्थकों के बीच झड़प में गोलीबारी और  बमबारी की घटना घटी है। जानकार सूत्रों के अनुसार डेको आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूर व प्रबंधन विधायक ढुलू महतो के इसारे पर काम कर रही है । सुबह से ही करीब 200 लोग हरवे हथियार से डेको आउटसोर्सिंग में तैयार थे। इधर , बच्चा सिंह गुट की तरफ से नियोजन की मांगे को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी बंद कराने का प्रयास किया गया। विधायक ढुलू महतो के समर्थक मजदूरों ने विरोध किया। इस दाैरान फायरिंग और बमबारी शुरू हो गई।
सूत्रों की माने तो इस्ट बसूरिया पुलिस की लापरवाही में घटना घटी है,  सुबह से ही डेको आउटसोर्सिंग परिसर में इकट्ठा हुए 200 मजदूर क्या कर रहे थे ? पुलिस की दबिश होता तो इस तरह की घटना नही घटती। इस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को ढुलू महतो के समर्थक मजदूरों और जनता मजदूर संघ बच्चा सिंह गुट के बीच हिंसक टकराव हुआ। बच्चा सिंह गुट की तरफ से आउटसोर्सिंग कंपनी बंद कराने का प्रयास किया गया। इसका ढुलू महतो के समर्थक मजदूरों ने विरोध किया।
इस दाैरान फायरिंग और बमबारी भी हुई। स्थिति तनावपूर्ण है। निचितपुर परियोजना पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। लोयाबाद पुलिस ने पांच युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक को लोयाबाद थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है। इधर लोयाबाद पुलिस ने मदनाडीह मार्ग पर एवं परियोजना क्षेत्र में कई जिंदा बम भी बरामद किया है, बरामद किए बमों को डिफयूज करने के प्रयास किया जा रहा है। पकड़े गए घायल युवकों का इलाज कतरास क्षेत्र के निजी अस्पताल में चल रहा है।
Share This Article