सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ हुए अपराधियों का तांडव जारी है. आज दिनदहाड़े 26 लाख रुपए लूट लिया. इस घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है. जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के ही शाहबाजपुर में सुबह में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने रैक प्वाइंट पर एक व्यक्ति से ₹26 लाख रुपए लूट लिया और बड़े आराम से निकल गए.
इस घटना को लेकर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक जानकारी 26 लाख रुपए लूट पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है. लेकिन सवाल है कि बदस्तूर जारी अपराधियों का तांडव मुजफ्फरपुर में कब खत्म होगा. मुजफ्फरपुर की पुलिस कब इनपर लगाम लगाएगी.
बताते चलें अपराधियों ने इस दौरान पीड़ित की बाइक को भी छिनकर भागने का प्रयास किया. लेकिन भाग नहीं सके और पीड़ित की बाइक को छोड़कर अपराधी भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी नगर डीएसपी और अहियापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इस घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार की रिपोर्ट