बेगूसराय : बलान नदी पर बना बांध टूटा, दर्जन भर गांव प्रभावित, पांच घंटे बाद पहुंचे अधिकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बलान नदी पर बना बांध 20 फीट में टूट गया है, इससे दर्जन भर गांव प्रभावित हो रहा है। दरअसल भगवानपुर प्रखंड का जोकिया -तेलन गांव में बना बांध अहले सुबह अचानक 20 फीट में टूट गया, जिससे तेज धार में पानी खेतों को दबाते हुए गांव में प्रवेश कर रहा है वह टूटने से लोगों में डर और भय का माहौल है हालांकि अभी तक कोई प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा है। बांध टूटने की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

यह बंधन बीरपुर और भगवानपुर प्रखंड के बीच स्थित है, जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है वैसे स्थिति में कई गांव बाढ़ की भयंकर चपेट में आ जाएगा। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर टुटे बांध से तेज रफ्तार में पानी खेतों की ओर बढ़ रहा है और गांव को डुबा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है कि बांध टूटने के कई घंटे बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

बांध टूटने के 5 घंटे बाद पहुंचे एडीएम

बेगूसराय जिले के जोकिया के निकट बांध टूटने के बाद 5 घंटे के बाद बेगूसराय एडीएम अधिकारियों के दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । दरअसल आज सुबह 4 बजे के करीब जोकिया तेलन गांव के निकट बलान नदी पर बना बांध टूट गया था। जिससे आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है बांध टूटने के बाद लोग घरों से सामान निकाल कर बाहर बांध पर आ गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल नाव की व्यवस्था और पीड़ित परिवारों की गणना की बात कही है ताकि पीड़ित परिवारों को आपका विभाग से बाढ़ राहत मुहैया कराई जा सके। लोगों में अधिकारियों के लेट से पहुंचने पर आक्रोश भी दिखा। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर भी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे उन्होंने जिला प्रशासन से अभिलंब राहत कार्य चलाने की मांग की है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article