बीजेपी का मिशन 2020 है पूरी तरह से सेट, अगले एक महीने का पूरा कार्यक्रम किया जारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कास चुकी है. हालांकि जदयू और भाजपा के अलावे ऐसी कोई पार्टी नहीं जो इस चुनाव के लिए तैयार है. लेकिन आयोग के फैसले के आगे सभी दलों ने घुटने टेक दिए हैं. और कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में कुदने को कह दिया है. घर घर जाकर लोगों से मिलने, उनकी समस्या सुनने और अपने लिए वोट बैंक तैयार करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने भी साल 2020 चुनाव के लिए मिशन सेट कर लिया है. पार्टी ने मिशन 2020 के लिए पूरे एक महीने का पूरा शिड्यूल जारी किया है. इसमें पार्टी ने एक महीने में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी है। यही नहीं बिहार चुनाव को लेकर पार्टी का नया नारा भी जारी किया गया। ‘बीजेपी है तैयार- आत्मनिर्भर बिहार’, पार्टी का नया चुनावी नारा है. इसके अलावा पीएम मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ को चुनावी मंत्र बनाया गया.

25-29 अगस्त 2020 : विधानसभा बैठक
बीजेपी ने बिहार में विधानसभा स्तर की बैठकों के लिए 23 ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के सदस्यों को विधानसभा क्षेत्रों के मंडल तथा शक्ति केंद्र की बैठकों में सम्मिलित होना अनिवार्य किया गया है।

30 अगस्त 2020 : मन की बात कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को पार्टी के नेता जनता के साथ बैठकर सुनेंगे। शक्ति केंद्र के प्रमुख और सह प्रमुख अलग-अलग सेवा बस्तियों में जाकर इस कार्यक्रम को सुनेंगे।

30 अगस्त 2020 : वोटर लिस्ट समीक्षा
11.30 बजे से 12.30 बजे तक हर बूथ पर वोटर लिस्ट की समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा में सामाजिक गठन और उसका वर्गीकरण किया जाएगा। इस समीक्षा में समर्थक और विरोधी वोटरों का वर्गीकरण करना तय किया जाएगा।

1-6 सितम्बर 2020 : सरकारी कर्मी संपर्क अभियान
प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद और विधानसभा प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी कर्मी, पंचायती जन प्रतिनिधि, टोला सेवक, आशा कर्मी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, किसान सलाहकार जैसे सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों से मिलकर कोरोना के खिलाफ संघर्ष में उनकी ओर से किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे।

20-25 सितम्बर 2020 : लाभार्थी संपर्क अभियान
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जाएगा।

कोरोना पीड़ित कार्यकर्ता संपर्क
बीजेपी के ऐसे कार्यकर्ता जो कोरोना से पीड़ित होने के बाद स्वस्थ हुए हैं, उनसे संपर्क किया जाएगा और स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी।

1-6 सितम्बर 2020
बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख और सह प्रमुख अपने संबंधित पंचायतों में रहने वाले अपने अपने प्रक्षेत्र के सरकारी कर्मी, पंचायती जन प्रतिनिधि, टोला सेवक, आशा कर्मी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, किसान सलाहकार जैसे सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों से मिलेंगे। उनके कोरोना के खिलाफ संघर्ष में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे।

20-25 सितम्बर 2020
बीजेपी ने इस बीच केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनों के लाभार्थी जनसमूह से जनसंपर्क का कार्यक्रम तय किया है। इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र के प्रमुख और सह प्रमुख सभी लाभार्थियों से जनसंपर्क कर उनका हाल जानेंगे। उनका जीवन कैसा है और अगर उन्हें किसी प्रकार की जरूरत हो तो मदद करने का प्रयास करेंगे। मनरेगा पर विशेष ध्यान देते हुए, जो व्यक्ति मनरेगा में काम करना चाहते हैं, उनके नाम 1 अक्टूबर तक जुड़वाया जाएगा।

25 सितम्बर- 2020
इस दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। बीजेपी इस दिन समाज के गरीब, कमजोर और वंचित व्यक्तियों तक पहुंचकर उनका हालचाल लेगी। उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत है तो उनको मदद पहुंचाने का काम करेगी। इसी दिन बूथ अध्यक्षों के घर अगर नेम प्लेट नहीं लग सका है तो उसे भी लगाने का कार्य बीजेपी नेता करेंगे। इसी दिन वृहद जनसंपर्क करके बीजेपी अपने इस संपर्क अभियान की समाप्त करेगी।

27 सितम्बर
इस तारीख को ‘मन की बात’ कार्यक्रम सभी बूथों पर होना तय किया गया है।

27 सितंबर से 2 अक्टूबर
इन तिथियों के बीच शक्ति केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कोरोना से पीड़ित होकर स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों से मिलना तय किया गया है। अगर उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत हो तो सिविल सर्जन जैसे अधिकारियों से उनको तुरंत मदद उपलब्ध करना है। गांधी जयंती पर ‘ग्रामोदय’ विषय पर बात। प्रधानमंत्री की ओर से ग्रामोदय पर एक लाख करोड़ का विशेष पैकेज घोषित किया गया है। इस विशिष्ट पैकेज का लाभ ‘हमारा पंचायत’ कैसे ले सकती है, उस पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

युवा मोर्चा की ओर से अलग-अलग स्थानों पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर परिचर्चाएं आयोजित की जाएगी। गांधी जयंती के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के मॉडल, उसकी संभावनाएं और उसके प्रमुख नीति निदेशक तत्वों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Share This Article