तीसरे मोर्चे की कवायद हुई तेज, यशवंत सिन्हा बोले-अभी चुनाव होना अनुचित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही, सियासी हवा ने रफ्तार पकड़ ली है । इसी कड़ी में एक तरफ जहाँ, दल-बदल का खेल शुरू हो गया है, वहीँ तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद भी तेज हो गयी है। तीसरे मोर्चे के गठन और अपने बावजूद को तलाशने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में कई कदावर नेता मोतिहारी पहूंचे । जनता दल राष्ट्रवादी के बैनर तले नेताओं ने छोटे दलों को एकजुट करने की मुहिम शुरु की है। टीम में यशवंत सिन्हा के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद नागमणि भी मोतिहारी आये।

मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व यशवंत सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी और बाढ़ के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को कुछ महीने के लिए टाल देना उचित रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर बिहार अभी बाढ़ से परेशान है, तो बिहार सहित पूरा देश कोरोना की महामारी से जंग लड रहा है। इसलिए चुनाव को कुछ महीने आगे ले जाने से सभी लोग सुरक्षित रहेगें। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी कई बार राज्यों के चुनाव को आगे बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में तीसरे मोर्चा का गठन कर, राज्य की दिशा और दशा को सुधारने का काम किया जायेगा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन में कई पार्टियों को शामिल कर चुनाव लड़ना है । एक सवाल के जबाव में यशवंत सिन्हा ने कहा कि उनका जन्म पटना में हुआ है। पटना विश्वविद्यालय से पढ़े हैं और आईएएस की नौकरी भी पटना में ही किया। वे खांटी बिहारी हैं। कुछ लोगो भ्रम फैला रहे हैं।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह

Share This Article