किसान चौपाल का आयोजन

City Post Live - Desk

केवटी : मध्य विद्यालय, लाधा में शुक्रवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिपस साधना भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों के द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने के प्रयासों की सराहना की. किसानों की आय दुगुनी कैसे हो इस पर चर्चा करते हुए श्रीमती भारती ने कहा कि किसान उन्नत बीज, जैविक खाद और वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करने पर अपेक्षित सफलता जल्द मिलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप भारती एवं संचालन सुनील कुमार मधुकर ने किया. कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी कैलाश महतो, कृषि समन्वयक गणेश प्रसाद यादव, रामचंद्र प्रसाद, मणिकांत कुमार ने वैज्ञानिक कृषि की विस्तृत जानकारी किसानों को दी. अखिलेश साहू, कृष्ण सेवक महतो, शैलेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे. प.स.स. रिंकू देवी, घनश्याम दास, किसान रामप्रकाश महतो, रामप्रताप यादव, पवन निराला, अशोक यादव, बिक्की कुमार, प्रह्लाद महतो, बसंत महतो, अनिल यादव, मधु पासवान आदि सैकड़ों किसान उपास्थित थे.

Share This Article