मुकेश सहनी ने वीआईपी पार्टी कार्यालय में की गणेश पूजा, कहा- बिहार की विपदा को हरेंगे गणपति बप्पा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  गणेश चतुर्थी के अवसर पर पटना में विकासशील इंसान पार्टी के प्रधान कार्यालय में भगवान श्री गणेश के प्रतिमा स्थापना के साथ गणेश उत्सव का शुभारम्भ किया गया। उत्सव का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने किया। इस दौरान उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की और बिहार की उन्नति की कामना की। साथ ही उन्होंने सबों को बधाई देते हुए कहा कि  समस्त देशवासियों को विघ्नहर्ता, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की आराधना के महापर्व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि बिहार भले आज कई तरह की विपत्तियों से जूझ रहा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि बप्पा कोई न कोई चमत्कार करेंगे और प्रदेश की जनता के बीच खुशहाली लाएंगे

Share This Article