सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एलजेपी और जेडीयू के बीच घमाशान जारी है. चिराग पासवान नीतीश सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. उन्हें हर रोज मोदी सरकार से नसीहत लेने की सलाह भी दे रहे हैं. जेडीयू और एलजेपी के बीच जारी ज़ुबानी जंग को बीजेपी चुपचाप देख रही है. आज बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल से जब पूछा गया कि बीजेपी क्यों नहीं दोनों दल के बीच समझौता करा रही, जायसवाल ने कहा कि वह बीजेपी के अध्यक्ष हैं ना कि जेडीयू और लोजपा के.उन्होंने इस विवाद से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जेडीयू और एलजेपी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लगातार हमलावर है. एलजेपी की ओर से जेडीयू पर पीएम मोदी का अपमान किये जाने तक का आरोप लगाया गया है.चिराग ने बिहार विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की बात भी कई बार दुहरा चुके हैं.अब तो चिराग पासवान बीजेपी के लिए जेडीयू से ज्यादा सीटों की मांग करने लगे हैं.
चिराग पासवान जेडीयू पर हमलावर हैं. नीतीश कुमार को पीएम मोदी से सिखने की नसीहत दे रहे हैं.वो बीजेपी के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं लेकिन बीजेपी चुप है. जाहिर है बीजेपी को चिराग पासवान का ये स्टैंड अच्छा लग रहा है.चिराग पासवान के जरिये बीजेपी विधान सभा चुनाव में सीटों के बटवारे में नीतीश कुमार को दबाव में लेने की कोशिश करेगी.