थौक भाव से प्रतिदिन बरामद हो रही है शराब सख्त कानून के बाद भी धरल्ले से चल रहा है कारोबार

City Post Live - Desk

दरभंगा : बिहार में पूरी तरह शराबबंदी है. इसको लेकर सख्त कानून भी बने हुए हैं. लगातार गिरफ्तारियां हो रही है. फिर भी कारोबार पर अंकुश लगाने में प्रशासन विफल साबित हो रही है. वैसे यह सच्चाई है कि वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के कार्यकाल में थौक भाव से विदेशी शराब बरामद हो रहे हैं और गिरफ्तारियां भी हो रही है, लेकिन शराब कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जितनी मात्रा में प्रतिदिन शराब बरामद हो रहे हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि इस कारोबार से जुडें लोगों की गहरी पैठ है और बिना प्रशासन के संरक्षण में इतनी मात्रा में शराब का स्टॉक नहीं हो सकता. अगर पूर्व के पुलिस अधिकारी इतनी सक्रियता दिखाते तो वर्तमान स्थिति ऐसी नहीं रहती. सबसे बड़ी बात है कि शराब कारोबार रोकने के लिए उत्पाद विभाग की स्थापना की गई थी, लेकिन संयोग ही होगा कि एकाध मामले में उत्पाद विभाग में शराब बरामद की हो. हैरत की बात है कि ऐसे सख्त कानून के बावजूद करोबारी को प्रशासन का डर क्यों नहीं होता है. यह मामला अब यहां यक्ष प्रश्न बन गया है. कारोबारी कारोबार के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं. कहीं से नदी से तो सब्जी, तो चुना के बोड़ा से शराब बरामद हो रहे हैं. वर्तमान पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में तो शराब लदी ट्रक भी पकड़ाये हैं. जो दर्शाता है कि शराब का धंधा कितने जोड़ों पर है. इसी बीच आज वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरी गांव में दिलीप कुमार यादव के घर से 200 गज की दूरी पर जंगल से 25.560 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है. इस संबंध में दिलीप यादव, रमण यादव और मुकेश यादव के विरूद्ध घनश्यामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसका कांड संख्या 64/18 दर्ज किया गया है.

Share This Article