गोपालगंज : देखते ही देखते गंडक नदी में समा गई नाव, हादसे में बाल-बाल बचे लोग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में सारण बांध की मरम्मती के दौरान उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया. जब तटबंध की मरम्मती में लगी बड़ी नाव नदी की तेज धारा में डूब गयी. हांलाकि इस दौरान काम कर रहे मज़दूरों की तत्परता से दो मज़दूरों को नव पर सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस घटना का वीडियो देखकर कोई भी हैरान हो जायेगा. घटना बरौली के देवापुर के मलंग बाबा स्थान सारण बांध की है.

नाव हादसे में बाल बाल बचे दोनों मजदूरो ने राहत की साँस ली है. एक मजदुर का नाम जयश्री यादव है. वे मांझागढ़ के पुरैना गाँव का रहने वाले है. पीड़ित मजदुर जयश्री यादव ने बताया की वे सभी लोग अन्य साथियों के साथ पुरैना और देवापुर के बीच में मलंग बाबा स्थान के समीप सारण बाँध की मरम्मती का कार्य कर रहे थे. काम के दौरान गंडक नदी में पानी का बहाव तेज था.

वे सभी लोग बम्बू पाईलिंग यानी बाँध की मरम्मती के दौरान बांस से मिट्टी को रोकने के लिए बांस को नदी और मिट्टी में दबा रहे थे. इस दौरान अचानक नाव में पानी भरने लगा. हादसे के वक़्त नाव पर दो लोग सवार थे. और वे नाव को किनारे पर लगाकर बम्बू पाईलिंग का काम कर ही रहे थे. तभी अचानक नाव में पानी भरते ही वह नदी की गहराई में समा गया. नाव के पानी में बहने से महज कुछ सेकंड पहले ही जयश्री यादव ने दौड़कर बांस के सहारे अपनी जान बचाई.

करीब ढाई मिनट के इस विडियो में आप हादसे की वह तस्वीर देख सकते है की कैसे देखते ही देखते जेनेरेटर सहित बड़ी नाव नदी में समा गयी और दो लोगो ने बांस को पकड़कर दौड़कर अपनी जान बचा ली. अगर थोड़ी सी चुक होती तो दो लोगों की जान जा सकती थी.

Share This Article