फिर मिले 2451 नए मरीज, 1 लाख 15 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के विस्तार में हाल के दिनों में जो तेजी दिख रही थी उसमें कुछ कमी आती नजर आ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 2451 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य भर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 15 हजार दो सौ दस हो गई. इनमें पटना में सबसे अधिक 367,  मुजफ्फरपुर में 174,  मधुबनी में 141 और कटिहार में 102 और नए संक्रमित मिले.

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सारण में 99, बेगूसराय में 97, पूर्वी चंपारण में 90, औरंगाबाद में 78, भागलपुर में 78, पूर्णिया में 77,  सहरसा में 67, नालंदा में 65, भोजपुर में 61, मधेपुरा में 58, गया में 58, सीतामढ़ी में 58, समस्तीपुर में 52, गोपालगंज में 49, रोहतास में 49, लखीसराय में 47, मुंगेर में 44, सीवान में 43, अररिया में 41, पश्चिमी चंपारण में 41, किशनगंज में 38, दरभंगा में 36, नवादा में 35, अरवल में 34,  वैशाली में 33, बक्सर में 29, बांका में 23,  जमूई में 23, जहानाबाद में 46, कैमूर में 38,  सुपौल में 27, खगड़िया में 24, शेखपुरा में 21, शिवहर में 8 और नए संक्रमितों की पहचान की गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 38 जिलों में 2451 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें झारखंड के गोड्डा जिले के दो व्यक्ति भी शामिल हैं. इन दोनों लोगों का सैंपल पटना और भागलपुर में लिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सभी संक्रमितों की जांच 18 अगस्त को की गयी थी. इन संक्रमितों की चेन का पता लगाया जा रहा है.

Share This Article