रामगढ़ में भारी बारिश, भैरवी जलाशय का जलस्तर बढ़ा

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से नलकारी नदियों में अचानक उफान आ गया है। सबसे पहले पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। गुरुवार को जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत भैरवी जलाशय में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। इस जलाशय का पानी अब गांव में घुसने लगा है। जलाशय के समीप नावाडीह गांव का सैंकड़ों एकड़ जमीन पानी से डूब चुका है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। जलाशय के समीप बने घरों में भी पानी घुस गया है।
गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार भैरवी जलाशय के आसपास के क्षेत्रों को जोखिम क्षेत्र पहले ही घोषित किया जा चुका है, जिन इलाकों में अभी पानी भरा हुआ है, वे डूब क्षेत्र में आते हैं। अभी तक पानी रिहायशी इलाकों में नहीं घुसा है। इसके बावजूद उन्होंने ग्रामीणों को पहले ही अलर्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से हर वर्ष भैरवी जलाशय का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में पानी घुस जाता है। उन क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तैयारी की जाती है। इस बार भी अधिकारी मुस्तैद है।
Share This Article