एक्सक्लूसिवः विधानसभा चुनाव के एलान से पहले हीं बीजेपी और जेडीयू में हो गया सीटों का बंटवारा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत का हर सस्पेंस धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। चुनाव के दौरान सीटों का सस्पेंस सबसे बड़ा सस्पेंस होता है लेकिन एनडीए में यह सस्पेंस चुनाव की घोषणा होने से पहले हीं खत्म हो गया है। जेडीयू का दावा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच में सीटों का बंटवारा हो गया है। सिटी पोस्ट लाइव से बाचतीत करते हुए जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच जिस अनुपात में सीटों का बंटवारा हुआ था उसी अनुपात में सीटों का बंटवारा हो गया है।

कमाल की बात यह है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा हुआ और लोक जनशक्ति पार्टी को पूछा तक नहीं गया। अजय आलोक ने कहा कि हमारा लोजपा के साथ गठबंधन नहीं है चिराग पासवान बीजेपी के साथ हैं इसलिए वे एनडीए का हिस्सा है। हमारा उनसे कोई लेना देना नहीं है। चिराग पासवान को बीजेपी एनडीए में कैसे एडजस्ट करेगी ये बीजेपी जानें। जाहिर है अजय आलोक के बयान का मतलब तो यही है कि जेडीयू बिहार में विधानसभा की आधी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों में से अगर बीजेपी लोजपा को एडजस्ट करना चाहे तो कर सकती है लेकिन ऐसी स्थिति में लोजपा के हिस्से में बहुत कम सीटें आएंगी जो शायद लोजपा को मंजूर नहीं होगा जाहिर है घटनाक्रम बता रहा है कि एनडीए टूट की ओर बढ़ रहा है और चिराग पासवान के लिए जेडीयू ने बाहर जाने के सिवा कोई दूसरा रास्ता छोड़ा नहीं है।

Share This Article