एक सप्ताह पहले ही बक्सर –उत्तर प्रादेश के बॉर्डर पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर ईंट के नीचे शराब की बोतलें पकड़ी थी .आज उसने मुर्गी दाना में छिपाकर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है.बक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका.पता चला कि उसमे मुर्गी दाना लोड है.
सिटी पोस्ट लाईव:भई !पुलिस बेचारी क्या करे.शराब माफिया तो एक से एक तरकीब अपना रहे हैं शराब की तस्करी के.कभी ट्रेक्टर पर ईंट के नीचे शराब छिपाते हैं तो कभी मुर्गी दाना में छुपाकर पार हो जाते हैं.अब तो यहीं लगता है कि शराब की तस्करी पर पूरी तरह से विराम लगाना है तो हर वाहन की चेकिंग जरुरी है.लेकिन पुलिस जब हर वाहन के चेकिंग में लग जायेगी तो चोरी डकैती और दूसरे सारे अपराधिक बारदातों पर लगाम लगाने के लिए समय कैसे निकाल पायेगी ?
एक सप्ताह पहले ही बक्सर –उत्तर प्रादेश के बॉर्डर पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर ईंट के नीचे शराब की बोतलें पकड़ी थी .आज उसने मुर्गी दाना में छिपाकर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है.बक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका.पता चला कि उसमे मुर्गी दाना लोड है.लेकिन जांच पड़ताल हुई तो मुर्गी दाने से बाहर निकल आई विदेशी शराब की सैकड़ों बोतलें.जी हाँ पकड़ी गयीं 435 कार्टन शराब .
मुर्गी चारा के नीचे शराब छुपाकर तस्करी के लिए यूपी के चंदौली जिले से शराब लाइ जा रही थी.स्पेशल वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जब इस ट्रक की तलाशी लिया तो मुर्गी दाने में छुपाकर रखी गई सैकड़ों शराब के की बोतलें मिल गयीं .राजपुर पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.शराब और ट्रक को जप्त कर लिया .ट्रक ड्राईवर हरेराम से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने ट्रक मालिक अशोक कुमार को मुफसिल थाना स्थित उसके गांव जगदीशपुर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि शराब तस्कर शराब की खेप की डिलीवरी इटाढ़ी में देनेवाले थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब के इस तस्करी के पीछे कौन कौन लोग हैं.
बक्सर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया तस्करों की निशानदेही पर और भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार तस्कर का बड़ा नेटवर्क हो सकता है. डीएसपी ने कहा कि शराब तस्करी को लेकर बक्सर पुलिस विशेष तौर पर चौकस है. सूचना पर फौरन कार्रवाई कर रही है और उसे सफलता भी मिल रही है.उन्होंने कहा कि अगर लोग इससे संबंधित सूचना पुलिस को देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है और उनकी सूचना पर फौरन कार्रवाई की जाएगी.