सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ है.इस पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र गंभीर रुप से जख्मी हुए है.वर्ष 2018 में हुए सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों द्वारा BPSC के मुख्य द्वारा पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों द्वारा आयोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि तकरीबन दो साल गुजर जाने के बाद भी अबतक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जिसकी वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
इधर छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पहले उन्हें समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र अपनी बात पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठी चार्ज किया. वहीं कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस लाठी चार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोट आई है.विपक्ष ने इस लाठीचार्ज की निंदा की है.RLSP के प्रवक्ता धीरज सिंह ने कहा कि ये सरकार शिक्षकों और छात्रों के खिलाफ हमेशा दमनात्मक कारवाई कर रही है.शिक्षक और छात्र जब भी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरते हैं,उनके ऊपर लाठियां बरसाई जाती है.