सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के दो जवानों का पार्थिव शरीर आज पटना एअरपोर्ट पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ईन शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि देने के लिए बिहार के सरकार के कई मंत्री और विपक्ष के नेता भी पहुंचे. तेजस्वी यादव ने सीआरपीएफ के जवानों को श्रंद्धाजलि देने के बाद कहा कि बारामूला में हमारे दो जवान शहीद हुए हैं उनको हम सलाम करते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि ईन शहीदों के परिवार के साथ हम पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं.पूरा देश जवान के परिजनों के साथ खड़ा है. जवानों ने जो बहादूरी का काम किया है. उनकी शहादत को पूरा देश कभी नहीं भूल पाएगा. हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि जो पैरामिलिट्री फोर्सेज हैं उनको भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. अभी तक सिर्फ सेना के जवानों को ही शहीद का दर्जा मिलता है. सीआरपीएफ, आईटीबीपी फोर्स या जितनी भी मिलिट्री फोर्स है, जो मुठभेड़ में शहीद होते हैं. उन जवानों को शहीद का दर्जा नहीं है. हम भारत सरकार से मांग करेंगे कि इन्हें भी शहीद का दर्जा दें. अगर रोजगार या फिर आर्थिक मदद करने की बात हो, तो हम सबको करना चाहिए.
गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवानों को बिहार के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, जय कुमार सिंह, प्रेम कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. पटना कमिश्नर, एसएसपी और सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.सबकी आँखें नम थीं.माहौल बड़ा ही गमगीन था.