बिहार के अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए सरकार ने जारी किये 1.17 अरब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अतिथि शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार ने चुनाव के पहले बहुत बड़ी राहत दे दी है. राज्य सरकार ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए एक अरब 17 करोड़ 27 लाख रुपए जारी कर दिए हैं. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को सूचना दी है.महालेखाकार के भेजे गए पत्र में वर्ष 2020-21 के निर्धारित पारिश्रमिक हेतु एक अरब 11 करोड़ दिए जाने की सुचना दी गई है.जाहिर है अब अतिथि शिक्षकों को वेतन का भुगतान जल्द ही हो जाएगा.

महालेखाकार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बिहार के माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियोजन होने तक रिक्त पदों के विरुद्ध 4050 अतिथि शिक्षक सेवा दे रहे हैं. इन सभी के वित्तीय वर्ष 2020-21 के निर्धारित पारिश्रमिक हेतु एक अरब 11 करोड़ और विभिन्न कोर्ट केस में बकाए भुगतान हेतु 16 करोड़ 15 लाख यानी कुल मिलाकर एक अरब 17 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि की गई है.शिक्षा विभाग ने सभी जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया है कि वे अपने प्रभार वाले जिले में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों के बैंक खाता में इस राशि का तत्काल भुगतान करें.

Share This Article