सिटी पोस्ट लाइव :एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच जारी घमशान थमने का नाम नहीं ले रहा.दोनों दल के नेता आरपार के मूड में आ गए हैं.एलजेपी जेडीयू को घेरने का कोई मौका नहीं गवां रहा है.सिटी पोस्ट लाइव के साथ खास बातचीत में विजेंद्र यादव ने चिराग पसवान पर हमला करने के चक्कर में कर्पूरी ठाकुर का नाम क्या ले लिया, एलजेपी ने बवाल मचा दिया.दरअसल, विजेंद्र यादव ने ये कहा था कि बड़े बड़े नेताओं के बेटे राजनीति इ अच्छा नहीं करते.राजनीति में आगे वहीँ बढ़ता है, मुख्यमंत्री वहीं बनता है जो जमीन का नेता होता है.कहाँ सत्येन्द्र बाबू और कर्पूरी ठाकुर के बेटे कुछ कर पाए?फिर क्या था कर्पूरी ठाकुर का पामान किये जाने का आरोप एलजेपी ने लगा दिया.
जेडीयू नेता व बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव द्वारा दिए गये इस बयान पर एलजेपी की ओर से करारा पलटवार किया गया है.एलजेपी नेता अशरफ अंसारी ने कहा है कि एक तो नीतीश कुमार खुद कृपा पर मुख्यमंत्री बने है और लोग उनकी कृपा पर मंत्री बने है उनका अपने मालिकों के लिए बोलना जायज़ है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार यह जानते है कि पीएम मोदी की कृपा पर ही ये सीएम बने है. यह जानते हुए भी पीएम का अपमान करने से नहीं चुकते है तो इनके नेताओं की बात कौन करे.
अंसारी ने आज उर्जा मंत्री द्वारा चिराग पासवान पर किये गये बयानबाजी को लेकर कहा है कि बिहार की जनता कोरोना महामारी की मार झेल रही है. जब कोई जनता के हक की बात करता है तो इन्हें तिलमिली हो जाती है. ये लोग बड़बोलेपन के शिकार है. आलम यह है कि इनमें अपने ही नेताओं के साथ बयानबाजी के कंपटिशन में लगे है. जब कोई सच बोलता है तो अपने आका के प्रति वफादारी दिखाने की होड़ मचा देते है.