एक बर्खास्त मंत्री को पार्टी में शामिल कर वह दलित प्रेम का दिखावा कर रहा है RJD.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के मंत्री व JDU के  विधायक श्याम रजक पार्टी से निकाले जाने के बाद आज अपने पुराने घर RJD में लौट गये. श्याम रजक के JDU से RJD में जाने पर बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने राजद पर बड़ा तंज कसा है.सुशील मोदी ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर पर ट्वीट किया है- मुख्य विरोधी दल का नेतृत्व ऐसे लोग कर रहे हैं, जिनमें किसी बात को लेकर कोई गंभीरता नहीं है. वे एनडीए सरकार के तेज ढांचागत विकास की अनदेखी करते हुए उद्योग विभाग के काम आलोचना करते थे. जब उद्योग विभाग का मंत्री सरकार और पार्टी से निकाला गया, तो वे उसकी तारीफ के पुल बांधने लगे. पता नहीं RJD पहले सही था या अब सही कह रहा है.

डिप्टी सीएम ने आगे लिखा है…. राजद ने महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग करने वाले बुजुर्ग दलित नेता का अपमान किया,  जबकि एक बर्खास्त मंत्री को पार्टी में शामिल कर वह दलित प्रेम का दिखावा कर रहा है. जिन्हें दस साल तक लालू प्रसाद ने दुआर पर चढ़ने नहीं दिया, उन्हें अब माथे पर बैठाया जा रहा है.RJD  ने नीति और कार्यक्रमों के आधार पर चुनाव जीतने का आत्मविश्वास खो दिया है.सुशील मोदी ने लिखा है…..माउन्टेन मैन दशरथ मांझी की 13 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन्. दशरथ मांझी को सम्मानित करने के लिए जिस मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी छोड़ दी थी. बाद में एक मांझी को मुख्यमंत्री भी बनवाया, उसे कुछ लोग आज दलित-विरोधी बता रहे हैं. जो दल या व्यक्ति स्वार्थ के चलते हल्की बयानबाजी करते हैं, वे जनता के चित से उतर जाते हैं.

Share This Article