तीन विधायकों के खिलाफ आरजेडी का एक्शन, चुनाव से पहले पार्टी से निकाला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने अपने तीन विधायकों के खिलाफ आरजेडी ने बड़ा एक्शन ले लिया है। राजद ने अपने तीन विधायकों प्रेमा चैधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ये तीनों विधायक ऐसे हैं जिनको लेकर यह पहले से तय माना जा रहा था कि ये आरजेडी छोड़कर जेडीयू ज्वाइन करेंगे।

आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक प्रेमा चैधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निकाला गया है। यह तीनों विधायक के पहले से ही जेडीयू में जाने का मन बना चुके हैं. महेश्वर यादव लगातार पार्टी में रहते हुए नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे थे जबकि फराज फातमी के पिता अली अशरफ फातमी ने जब से जदयू का दामन थामा, तब से फराज फातमी के जेडीयू में जाने की चर्चा तेज हो चुकी थी.

Share This Article