सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत का सस्पेंस अब धीरे-धीरे खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आर-पार की लड़ाई लड़ने वाले बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी यह कहते रहे हैं कि महागठबंधन में अगर काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो वो जल्द बड़ा फैसला ले लेंगे।
‘हम’ के सूत्रों ने दावा किया है कि ‘मांझी’ ने 20 अगस्त तक की डेडलाइन तय कर दी है। वे अभी गया में हैं और 18 अगस्त को पटना लौट रहे हैं। 18 से 20 अगस्त के बीच वो फाइनल डिसिजन ले लेंगे। जाहिर है 20 अगस्त तक सस्पेंस खत्म होने जा रहा है। जीतन राम मांझी को लेकर यह तय माना जा रहा है कि वे महागठबंधन छोड़ने का एलान करेंगे और नीतीश कुमार से दोस्ती का एलान भी करेंगे लेकिन तस्वीर पूरी तरह 20 अगस्त तक हीं साफ हो पाएगी।