सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर में जमीनी विवाद के मामले को सुलझाने को लेकर बैठी पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हो गई. इस गोलीबारी की घटना में पंचायती में शामिल एक पक्ष से मुखिया पति और उसके चचेरे भाई को गोली लगी है. दूसरे पक्ष के जमालपुर प्रखंड के प्रमुख के पुत्र को गोली लगी है. गंभीर अवस्था में परिजनों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्तपताल में भर्ती कराया है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों घायलों को पटना रेफर कर दिया है .
पुलिस के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत में यह वारदात हुई है. दो भाइयों के बीच घर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद पंचायती हो रही थी. इसी दौरान विवाद बढ़ा और गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी में दोनों पक्षों से मुखिया बेबी देवी के पति शम्भू कुमार और उसके चचेरे भाई रवि कुमार उर्फ छोटू, जमालपुर प्रखंड के प्रमुख बेबी देवी के पुत्र गौतम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है.
दीपक यादव और ब्रजेश यादव दोनों भाईयो के बीच कई वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था इसी को लेकर बांक पंचायत के मुखिया बेबी देवी के घर पे पंचायत बैठी थी. पंचायती के दौरान मुखिया पति और प्रमुख पुत्र के बीच विवाद आरम्भ हो गया जिसे लेकर गोलीबारी शुरू हो गयी. घटना की जानकरी मिलते ही मुफसिल थाना पुलिस मोके पे पहुंची जिसके बाद सभी घायलों को सदर अस्तपताल भेजा. अस्पताल पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्षों के लोग हथियार लेकर पहुंचे गए जिसके बाद जानकरी मिलते ही सदर एएसपी हरि शंकर कुमार सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया.पुलिस का कहना है कि प्रमुख और मुखिया के बीच कई सालों से आपसी रंजिश चल रही है और जमीनी विवाद को सुलझाने के दौरान प्रमुख और मुखिया के बीच गोलीबारी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही साथ ही गांव में भी कैंप कर रही है.