कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 36237, आज मिले 3536 नए मामले

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ तो रहा है, लेकिन ठीक होने वालों की तादात भी बढ़ी है. बता दें आज फिर कोरोना के 3536 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 36237 हो गई है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अबतक कुल 65307 मरीज ठीक हुए हैं. बता दें कि पटना जिला में संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव हो रहा है. शनिवार को यहां सबसे ज्यादा 493 नए मामले आए जबकि शुक्रवार को 498 नए के सामने आए थे.

आज जिन जिलों में सबसे ज्यादा किस मिले हैं उनमें पटना में 493, मधुबनी में 187, मुजफ्फरपुर में 166,  पूर्वी चंपारण में 157, पूर्णिया में 152.  कटिहार में 151, पश्चिमी चंपारण में 141, बेगूसराय में 139, गया में 138, सीतामढ़ी में 138,  मधेपुरा में 122 सहरसा में 115 सारण में 100, नए मरीज मिले हैं.

Share This Article