स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में किया झंडोत्तोलन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद स्थल पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी झंडोत्तोलन किया। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराया।