सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के झंझारपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस के द्वारा गश्ति की जा रही है। इसी क्रम में भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अध्यक्षता में पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पट्टीटोल निवासी मर्डर केस के मुख्य आरोपी सरोज मिश्रा के बंद परे घर से 8 हजार बोतल यानी 2100 लीटर शराब के साथ राधेश्याम मिश्रा पिता स्व० रामशरण मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। झंझारपुर डीएसपी अमित शरण भैरवस्थान थाना पर प्रेस कांफ्रेंस कर शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की पुष्टि किये।
दो तरह की शराब बरामद हुई है जिनमे इम्पेरियल ब्लू और ओसी ब्लू है जो हरियाणा निर्मित है।शराब के साथ पुलिस ने कार भी बरामद किया है जो युपी नम्बर युपी 16 सी टी 0458 है।डीएसपी अमित शरण ने बताया कि अनिल मिश्रा के साला मर्डर केस के आरोपी सरोज मिश्रा भी शामिल है। शराब माफीया पुलिस की रडार पर है किसी भी हाल में बक्शे नहीं जाएंगे।लगाकर पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस के द्वारा लगातार हो रही छापेमारी से शराब कारोबारी की होश उड़ गये हैं। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,एस आई सच्चिदानंद झा,मनोज कुमार,मुकेश्वर प्रसाद सकलदेव पासवान समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट