अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण दोषी करार, सजा पर 20 अगस्त को बहस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अवमानना केस में देश के जानेमाने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है. ट्वीट मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया है.अब सजा पर सुनवाई 20 अगस्त को होगी. इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा था कि ट्वीट भले ही अप्रिय लगे, लेकिन अवमानना नहीं है.

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े और चार पूर्व सीजेआई को लेकर प्रशांत भूषण की ओर से किए गए दो अलग-अलग ट्वीट्स पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को नोटिस भेजा था.प्रशांत भूषण को अवमानना के मामले में दोषी करार दिए जाने को लेकर न्यायिक जगत से लेकर राजनीतिक गलियारे में हडकंप मचा हुआ है.

Share This Article