मुख्यमंत्री ने चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को चाकुलिया प्रखंड के बेतना गांव निवासी गौर चंद्र गोप को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। पैर में गहरा घाव होने की मिली जानकारी मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि पूर्वी सिंहभूम स्थित चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुन्दर पंचायत के बेतना गांव निवासी गौर चंद्र गोप के पैर के घाव की स्थिति इलाज के आभाव में खराब होती जा रही है। पीड़ित की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे वे बेहतर इलाज कराने में असमर्थ हैं।

छात्रों की समस्याओं का समाधान करें  
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गुमला को गुमला स्थित उरांव हॉस्टल का मुआयना कर छात्रों को आ रही समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि गुमला स्थित उरांव हॉस्टल भवन की स्थिति ठीक नहीं है। छात्र टूटी छत और खुले में शौच जाने को विवश हैं। छात्रों को इस भवन में रहने में भी डर लगता है। भवन को दुरुस्त करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया। मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी के बाद उपरोक्त आदेश उपायुक्त को दिया है।

Share This Article