पाकुड़ में तीन कैदियों सहित मिले छह नए पाॅजिटिव मरीज

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिले में छह कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित  की पुष्टि होने पर  मरीजों को कोविड– 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव चार पुरुष एवं दो महिला है। तीन पॉजिटिव मंडल कारा पाकुड़, एक महेशपुर एवं दो  लिट्टीपाड़ा प्रखंड  का रहने वाला है। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।  जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 57 हो गई है।
Share This Article