सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य सरकार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत करेगी। इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री सचिवालय को प्रेषित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका विधिवत एलान करेंगे। इन योजनाओं में सर्वाधिक ध्यान रोजगार से जुड़े प्रस्ताव पर है। गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में प्रवासी श्रमिकों की वापसी के बाद राज्य सरकार का सबसे ज्यादा फोकस उन्हें पलायन से रोकने और गांव-घर में ही रोजगार देने पर है।
शहरी बेरोजगारों को साल भर में कम से कम 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इस योजना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग ने तैयार किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निदेर्शानुसार प्रस्तावित योजना अकुशल शहरी श्रमिकों के लिए है। इसका संचालन मनरेगा की तर्ज पर होगा। लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना पर जोर दिया था। यह रोजगार की गारंटी भी देगा। काम नहीं मिलने की स्थिति से वे बेरोजगारी भत्ता के हकदार होंगे।