मनरेगा कर्मियों की समस्या को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से मिली ममता देवी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले के मनरेगा कर्मियों के समस्या को लेकर विधायक ममता देवी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिली। बुधवार को उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष मनरेगा कर्मियों से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें विधायक ममता देवी कहा है कि लंबे समय से मनरेगा के सभी कर्मी अति अल्प मानदेय में सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए राज्य की सेवा कर रहे हैं। इनके परिवार के भरण-पोषण हेतु माननीय उच्चतम मिली ममता देवीके निर्णय एवं दिशा निर्देशानुसार अन्य सरकारी सेवकों की भांति सभी सुविधाएं प्रदान करते हुए स्तरीय मानदेय भुगतान निर्धारित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इनका जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा करवाना भी अत्यंत आवश्यक है। विधायक की बातों को ग्रामीण विकास मंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुना। साथ ही कहा कि वे स्वयं मनरेगा कर्मियों की व्यथा को वह समझते हैं। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में प्राथमिकता से पहल की जाएगी।
Share This Article