पलामू में तीन बच्चों संग महिला कूदी ट्रेन के आगे, दो की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: रेहला थाना क्षेत्र के सबौना गांव निवासी प्रियंका देवी बुधवार को अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे पटरी पर आ गई। इसी बीच एक मालगाड़ी पटरी पर से गुजरने लगी और महिला व बच्चे को चपेट में ले लिया। इस हादसे में महिला और उसकी बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसके दो बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को स्थानीय गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के क्रम में दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। रेहला थाना की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर व्याप्त है।