सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत की मौत (SSR Death Case) को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. सुशांत राजपूत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बब्लू शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मानहानि का केस करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं सुशांत राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने शिवसेना नेता और राजसभा सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है. नीरज सिंह बबलू ने अपने वकील के माध्यम से राउत को ईमेल के जरिये लीगल नोटिस भेजा है. साथ ही बयान पर माफी मांगने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है.
राजसभा सदस्य राउत को उनके ई-मेल पर नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी गई है, ताकि पारिवारिक मामलों को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया है उस पर माफी मांग सकें. नीरज कुमार बबलू के वकील की मानें तो राउत द्वारा अपने बयान के मामले में माफी नहीं मांगे जाने पर कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी. दरअसल, नीरज सिंह बबलू और सुशांत का परिवार संजय राउत के उस बयान से नाराज हैं जो उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह की दूसरी शादी को लेकर दिया था.
दरअसल, संजय राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की है. इससे सुशांत सिंह और उनके पिता के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक बड़ा सा लेख लिखा था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की थी. इसको सुशांत ने स्वीकार नहीं किया था. इससे साथ-साथ अखबार में सुशांत के पिता की शादी से सुशांत सिंह राजपूत के नाखुश रहने की भी खबर छपी थी इसी के खिलाफ सुशांत के भाई नीरज कुमार बब्लू ने संजय राउत को माफ़ी मांगने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.