पटना में भीम आर्मी का बड़ा एलान-‘बिहार की सभी सीटों पर चुनाव की मजबूत तैयारी’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा के मद्देनजर भीम आर्मी प्रमुख सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया है। चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही है। इस बार बिहार चुनाव में हमारी भूमिका अहम होने वाली है। वहीं, आजाद ने बिहार टीम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जौहर आजाद, प्रदेश प्रभारी रूप में सैयद मसीह उद्दीन, मनोज कुमार भारती, अमर ज्योति जी का निर्वाचन किया गया है।

इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति अपने आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही पूरे बिहार में दौरा कर जिला एवं प्रखंड स्तर की समिति बनाई जाएगी। आजाद समाज पार्टी (।ैच्) इसबार के चुनाव में भीम आर्मी के समर्थन से साम्प्रदायिक शक्तियों को जबर्दस्त शिकस्त देने की तैयारी में है। हमारा विशेष फोकस युवाओं पर रहेगा, क्योंकि कोरोना, बेरोजगारी, खराब शिक्षा व्यवस्था और महंगाई की मार सबसे ज्यादा यही झेल रहे हैं।संवाददाता सम्‍मेलन में आजाद समाज पार्टी मुख्य चुनाव प्रभारी एम.एल. तोमर, चुनाव प्रभारी राम प्रधान एवं डॉ. मो. आकिब सहित बिहार कमेटी नवनिर्वाचित पदाधिकारी दौलत राम, विद्या यादव, टुल्लू रावत, इम्तेयाज हैदर, मन्नू पासवान, मौलाना अबरार हक काशमी, राजबल्लभ पासवान, पंकज कुमार, नरेश राम, विनय पासवान, सद्दाम हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article