कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहें सुनिश्चित : केशव मौर्य

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, प्रयागराज: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सर्किट हाउस में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होंने जनपद में सौ अतिरिक्त वेंटिलेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। यह भी कहा कि कोविड अस्पताल में प्रति मरीज कितना व्यय किया जाता है, इसकी भी जानकारी लोगों को रहे। उन्होंने एल-1 एल-2 एवं एल-3 अस्पतालों में बेडों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं एवं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जांच के लिए कुल 12 सेंटर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल टीम द्वारा बड़े-बड़े गांवों एवं कस्बों में जांच की कार्यवाही की जाये, जिससे अधिक से अधिक लोगां का परीक्षण हो सके और कोरोना के लक्षण वालें मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच करते हुए पॉजीटिव पाये जाने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराये।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में प्रति मरीज कितना चार्ज निर्धारित है, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जिससे प्राइवेट अस्पताल लोगों से मनमानी ढंग से चार्ज न कर सके। उन्होंने होम आइसोलेशन की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए निर्धारित मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये तथा हॉट स्पाट के लिए निर्धारित मानक के अनुसार ही स्थानों को प्रतिबंधित किया जाये। उन्होंने चलाये जा रहे ‘गन्दगी भारत छोड़ो अभियान’ के तहत ‘गन्दगी प्रयागराज छोड़ो अभियान’ चलाये जाने का निर्देश दिया है।
राशन वितरण में अनियमितता बरतने वाले के खिलाफ की जाये कड़ी कार्रवाई 
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने राशन वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन वितरण कार्यक्रम के तहत सभी पात्रों को मानक के अनुसार अनिवार्य रूप से राशन उपलब्ध कराया जाये। इसमें अनियमितता या लापरवाही बरतने वाले लोगाें के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। बैठक में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक कोरांव राजमणि कौल, सांसद इलाहाबाद के प्रतिनिधि के तौर पर मनु कक्कड़, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, नगर आयुक्त रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस वाजपेयी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीगण एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share This Article