सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग करनेवाली सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड को अब सीबीआई जांच से डर लगने लगा है. सीबीआई जांच पर रिया चक्रवर्ती ने एतराज जताया है. रिया चक्रवर्ती की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है जिसमें सीबीआई जांच का विरोध किया गया है.रिया ने आरोप लगाया गया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब इस मामले पर सियासत हो रही है. राजनीतिक मकसद से उनके खिलाफ सीबीआई जांच कराई जा रही है. इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री तक पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये वहीँ रिया चक्रवर्ती हैं जिन्होंने सबसे पहले सुशांत की आत्महत्या के मामले को CBI को सौंपने के लिए आवाज उठाई थी. रिया ने ट्वीट के जरिए देश के गृहमंत्री अमित शाह से गुहार लगाई थी.. उन्होंने अपने ट्वीट में अमित शाह को टैग करके लिखा है, ‘मैं सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती हूं, अब उनके अचानक निधन के एक महीने से अधिक समय हो गया है, मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में, मैं आपसे सीबीआई जांच शुरू करने के लिए हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं.” इसके बाद एक अन्य ट्वीट में रिया ने लिखा है, ‘मैं आपसे इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं’ मैं केवल यह समझना चाहती हूं कि दबाव क्या है, जिससे सुशांत को यह कदम उठाना पड़ा.’