दानापुर में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों द्वारा  एक ऑटो चालाक की हत्या कर दिए जाने की खबर आ रही है.खबर के अनुसार दानापुर में एक ऑटो चालाक की गोली मारकर हत्या (Murder In Patna) कर दी गई है. हत्या की इस वारदात को दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के मुरार चक मुख्य सड़क मार्ग पर यह हत्या की गई है. रविवार की देर रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार रहे दोनों अपराधकर्मी भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची दानापुर (Danapur) और शाहपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

परिजनों के मुताबिक मुबारकपुर कृषि फार्म का रहने वाला एलपी राय का पुत्र गुल्ला राय ऑटो चलवाता था. वो सुबह में ऑटो चलवाने के लिए घर से निकला था. इसी बीच रात के लगभग 9 बजे के करीब अपने साथी ऑटो चालक के साथ शिवाला मोड़ से यात्री को बैठाकर वो दानापुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने चलती ऑटो में गुल्ला राय के सिर में गोली मार दी. घटना के समय गुल्ला का साथी चालक ऑटो चला रहा था और गुल्ला भी उसके साथ अगली सीट पर बैठा था.

वारदात के बाद ऑटो पर सवार रहे यात्री भाग निकले. इस दौरान गुल्ला के साथ रहा उसका साथी ऑटो चालक शव को लेकर मुबारकपुर कृषि फार्म पहुंचा. यहां शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस घटना के वक्त साथ रहे ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है लेकिन घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. दानापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

Share This Article