सिटी पोस्ट लाइव :हरियाणा पुलिस और पटना की छापेमारी में दो दिन पहले दबोचे गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.यह गैंग सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थाओं में नौकरी और नामांकन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की वसूली करता था. यह अंतर राज्य फर्जीवाड़ा गिरोह शातिर अतुल वत्स के नेत्रित्व में बिहार में अपना जाल फैला रहा था. अपराध अनुसंधान शाखा विशेष इकाई नई दिल्ली में अतुल वत्स के खिलाफ आईटी एक्ट में कई दस्तावेज बरामद किए हैं. इस गिरोह ने एनआईटी, बिहार पुलिस दारोगा, बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा, बिहार विधानसभा बहाली, एएनएम, नर्स इंडियन नेवी, कोल इंडिया लिमिटेड, एयर फोर्स जैसी संस्थाओं में नामांकन और नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है.
अभ्यर्थियों से नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर से 15लाख रुपए, इंजीनियरिंग परीक्षा पास कराने के नाम पर 8 लाख, बिहार पुलिस दारोगा परीक्षा के लिए 7 से 8 लाख, बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा पास कराने के नाम पर तीन से 4 लाख रुपए और एएनएम-नर्स के लिए 2 से 3 लाख रुपये वसूल कर रखा था. गिरोह के सदस्यों द्वारा मोटी कमाई से खरीदे गए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजट, एप्पल आईफोन, वॉच, हार्ले डेविसन बाइक जो 7 लाख की है उसे भी पुलिस ने जब्त किया है साथ ही कई पासबुक, एटीएम और 10 चेक बुक भी पुलिस ने जब्त किया है.
कई छात्रों के मूल प्रमाण पत्र सहित कई प्रमाण पत्र भी पुलिस ने इन आरोपियों के पास से जब्त किया है. पटना पुलिस की विशेष टीम द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरोह के सरगना उज्जवल ने खुलासा किया कि 2017-18 में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान पुलिस द्वारा नौकरी नामांकन के नाम पर दर्ज किए गए मामलों में संलिप्त अतुल वत्स का साथी है और उसी के साथ मिलकर यह सभी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को प्रभावित करने की कोशिश करते रहे हैं.
पकड़े गए लोग कई परीक्षाओं में झांसा देकर स्कॉलर की तरह ही बैठते हैं और इनके संपर्क में आए छात्रों को भी पैसा देकर बिठाते हैं. अभी मणिपाल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग की परीक्षा में इनके द्वारा परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के सभी बैंक खातों की जांच पटना पुलिस ने की है. बरामद डायरी में लाखों के हिसाब का पूरा विवरण दिया गया है. अन्य राज्यों से भी इनके संबंध में जानकारी ली जा रही है ताकि उनके इतिहास को खंगाला जा सके. इस संदर्भ में पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में कांड संख्या 206 /20 केस दर्ज किया गया है. इस गिरोह के पास से लैपटॉप, चार सीपीयू एक मोबाइल, पेन ड्राइव, हार्डडिस्क जब्त किया गया है.