सिटी पोस्ट लाइव :अब ये बात साफ़ हो गई है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के पटना दौरे के का मकसद महागठबंधन में सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देना है.शक्ति सिंह गोहिल के पटना आते ही तेजस्वी यादव अचानक बहुत सक्रीय हो गए हैं. तेजस्वी यादव रविवार को करीब 3.15 बजे आरजेडी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और आरजेडी महासचिव आलोक मेहता के साथ बंद कमरे में एक घंटे तक बैठक की.बैठक के बाद आरजेडी महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय आते रहते हैं. पार्टी के हर दिन के गतिविधियों को देखने के लिए तेजस्वी आज आए. और ये बैठक एक सामान्य बैठक थी. जिसमें कोरोना और बाढ़ को लेकर बात हुई. कल यानी 10 अगस्त को आलोक मेहता आरजेडी ऑफिस में प्रेस कॉन्फेंस भी करेंगे.
लेकिन पार्पाटी सूत्र्टीरों के अनुसार चुनावी रणनीति पर तेजस्वी यादव ने गहन विचार विमर्श किया.किस तरह से सहयोगी दलों के साथ सीटों का बटवारा करना है,इसकी रणनीति पर चर्चा हुई.सूत्रों केअनुसार तय ये हुआ कि कांग्यारेस पार्टी केबदेनेताओं से तेजस्वी यादव खुद्बात करेगेंबाकी सहयोगी दलों से पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेगें. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैठक में गोपालगंज में हुए रामेश्वर कुशवाहा की हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव ने पार्टी के कुशवाहा नेताओं को टास्क दिया है. टास्क के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस मुद्दे को पोस्टर के जरिए जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही लोगों को बताया जाए कि आरजेडी रामेश्वर कुशवाहा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग बिहार विधानसभा सत्र में उठा चुकी है. और हर हाल में न्याय चाहती है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. चर्चा है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पटना आए हैं. इससे पहले शक्ति सिंह गोहिल ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा है कि बिहार में महागठबंधन में कोआर्डिनेशन में कोई दिक्कत नहीं है. दिल्ली में मेरे साथ जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मनोज झा, शरद यादव के साथ मुलाकात हुई थी. जीतन राम मांझी जो चाहते थे, कि कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए. अब उसकी पहले बैठक दिल्ली में हो चुकी है. और बैठक पूरी तरह सफल रही. महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगा और चुनाव जीतेगा भी.