रांची के नगड़ी में ग्रामीणों ने कुएं में गिरे जंगली भालू की बचायी जान

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची:  रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित डोमर टोली गांव के एक कुएं में जंगली भालू रविवार को गिर गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेत में काम करने गए किसान लक्ष्मण ने कुएं से आ रही आवाज सुनकर वहां देखा तो एक जंगली भालू कुएं में गिरा हुआ है और पानी के ऊपर तैर रहा है। इसके बाद किसान ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। साथ ही मामले की जानकारी वन विभाग और नगड़ी पुलिस को भी दी गई।
ग्रामीणों ने देशी तकनीक रस्सी और बांस के सहारे भालू के कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद भालू मकई के खेत की ओर घुस गया। लोग उसे जंगल की ओर भगा रहे थे। इसी दौरान डर से भालू बस्ती की तरफ जा पहुंचा और मति मुंडा के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में जा घुसा। ग्रामीणों ने दरवाजा बंद कर दिया। वन विभाग और पुलिस उसे कड़ी मशक्कत के बाद पिजड़े में डालकर ले गए।
Share This Article