City Post Live
NEWS 24x7

समस्तीपुर में अंधविश्वास का अंधा खेल, मृत बच्ची को कब्र से निकाल जिंदा करने की नाकाम कोशिश

पुलिस के आने की सूचना पर सभी फरार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के बधौनी पंचायत में अंधविश्वास का अंधा खेल देखने को मिला. जिसमें पूरा गांव शामिल हुआ और बड़े ही कौतूहल नजरों से देखते रहे. दरअसल संदेहास्पद तरीके से 6 दिन पहले एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. जिसे दफ़न कर दिया गया था. उसी मृत बच्ची के शव को भगत कब्र से उखाड़ कर घंटो मंत्रोच्चारण कर जीवित करने की कोशिश करते रहे और जुटे हजारों की भीड़ मुकदर्शक बन देखती रही. पुलिस के आने की भनक सुनते ही भगत लाश छोड़कर भाग निकली. जब लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो वो कुछ लाने का बहाना बनाकर खिसक गई. पंचायत के मुखिया पति भोला बिहारी वगैरह जुटकर लाश को पुनः उसी कब्र में दफना दिया. अजीबोगरीब घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

विदित हो कि हरिशंकरपुर बधौनी पंचायत के सिरसिया दलित कालनी वार्ड-11 निवासी बासुदेव मांझी की करीब 12 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी की मौत 3 अगस्त को घर के बगल में खेलते समय अचानक हो गई थी. चर्चा सांप के डंसने के कारण मौत की हुई लेकिन शरीर पर कोई निशान नहीं पाया गया. स्थानीय कुछ लोगों के सांपकटी झराने के सलाह को नजरअंदाज करते हुए मृतक के शव को बगल के श्मशान में दफना दिया गया. कुछ लोगों के सलाह पर अबाबकरपुर के चर्चित भगतीनी को बुलाकर झरबाने की सलाह मानकर भगतीनी के कहे अनुसार परिजनों की उपस्थिति में लाश उखाड़कर हजारों की भीड के समक्ष घंटों विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण करती रही लेकिन बच्ची जिंदा न हो सकी.

इसी बीच किसी ने पुलिस की आने की खबर फैला दी. भगतीनी लाश छोड़कर फरार होने लगी. कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कुछ पवित्र सामान लाने का बहाना बनाकर वे खिसक गई. जब बहुत देर तक नहीं लौटी तो स्थानीय मुखिया पति भोला बिहारी आदि को घटना की जानकारी हुई. स्थानीय लोगों की मदद से पुनः लाश को उसी कब्र में दफनाया गया. इस अजीबोगरीब घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि ने कहा कि विज्ञान के युग में भी एक तथाकथित भगत के चलते हजारों लोग अंधविश्वास के शिकार होकर तमाशा देखते रहे और मानवता शर्मसार होती रही. यह क्रियाकलाप घंटों चलता रहा. जानकारी के बावजूद बंगरा पुलिस घटनास्थल पर नहीं आई. उन्होंने कहा कि भाकपा माले इसकी निंदा करते हुए अंधविश्वास फैलाकर मानवता को शर्मसार करने के आरोपी भगत को गिरफ्तार करने की मांग करती है।

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.