बिहार के IPS की तरह CBI अधिकारियों को भी क्वारंटीन करने की तैयारी में बीएमसी..

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :सुशांत सिंह केस का अनुसन्धान करने गए  बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा क्वरंटीन कर दिए जाने को लेकर सरकार की भद्द पीटने के बाद अपनी कारवाई को सही ठहराने के लिए बीएमसी अब जांच करने मुंबई जानेवाले सीबीआई अधिकारियों को भी क्वरंटीन कर करने की तैयारी में है. शनिवार को बीएमसी ने ट्वीट कर यह सूचना जारी की है कि डोमेस्टिक एयरलाइंस से मुंबई दाखिल होने वाले हर शख्स को 14 दिन का होम क्वारंटीन (Home Quarantine) अनिवार्य होगा. चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच के लिए जब सीबीआई (CBI) की टीम मुंबई जाएगी तो उसे भी क्वरंटीन कर दिया जाएगा?

मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने कहा है कि हमने जो गाइडलाइन दी है वो WHO, ICMR और राज्य सरकार के सूचना के अनुसार है. इसी के तहत मुंबई में अगर कोई एयरलाइंस से आता है फिर चाहे वो कोई भी हो सभी के लिए नियम एक जैसे ही होंगे.’ बीएमसी के इस नए फरमान से सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच एक बार फिर से प्रभावित हो सकती है?बीएमसी के इस नए फरमान के बाद अगर कोई भी सीबीआई अधिकारी मुंबई जाता है तो उसको पहले इसके लिए बीएमसी से अनुमति लेनी पड़ेगी. बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में कोरोना कम हुआ है ख़त्म नहीं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस नियम को सभी को फॉलो करना जरुरी है.

शनिवार को कोरोना गाइडलाइन के नियमों को लेकर बीएमसी ने ट्वीट किया. राज्य सरकार के कोविड प्रोटोकॉल का अनुसार डोमेस्टिक एयरलाइंस से राज्य में प्रवेश करनेवाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन अनिवार्य होगा. यह नियम सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होगा.दरअसल, ये सबकुछ बीएमसी बिहार के IPS अधिकारी को क्वरंटीन किये जाने को लेकर सरकार की भद्द पीटने के बाद अपनी कारवाई को सही ठहराने की जुगत में जुटी हुई है.जबकि सच्चाई ये है कि जब बिहार पुलिस की चार अधिकारियों की टीम पहुंची तो उन्हें क्वरंटीन नहीं किया गया.लेकिन जैसे ही विनय तिवारी ने मुंबई पहुँच कर दिशा सान्याल की मौत की जांच शुरू की तो सरकार हरकत में आ गई.उसने बीएमसी को उन्हें क्वरंटीन के बहाने हाउस आरेस्ट कर लेने का आदेश दे दिया.

Share This Article