1 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी, जानिए क्या है मोदी सरकार की योजना…

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना ककहर जारी है. संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन संक्रमण के बीच अब सितम्बर महीने से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी में सरकार जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार एक सितंबर से नवंबर के बीच कई चरणों में स्कूल  शैक्षणिक संस्थानों समेत खोलने की तैयारी में जुट गई है. सरकार की योजना के  पहले चरण में 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को और  उसके बाद 6ठीं से 9वीं के लिए स्कूलों को खोलने की योजना है.

सूत्रों के अनुसार स्कूल टाइमिंग को आधा कर दिया जाएगा. अगर स्कूल में चार सेक्शन होंगे, तो एक दिन में सिर्फ दो सेक्शन में पढ़ाई होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके. कक्षाएं शिफ्ट में करवाई जाएंगी साथ ही स्कूलों को सैनिटाइज़ करने के लिए भी बीच में एक घंटे का वक्त दिया जाएगा. इसके अलावा स्कूलों को 33 फीसदी स्कूल स्टाफ और छात्रों के साथ रन किया जाएगा.

प्राइमरी और प्री-प्राइमरी स्तर के छात्रों के लिए स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा. उनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी. अंतिम फैसला राज्यों पर छोड़ा जा सकता है. कई राज्यों ने अपना असेसमेंट भेज दिया है. हरियाणा केरल, बिहार, असम और लद्दाख ने अगस्त में राजस्थान, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश ने सितंबर में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू करेगें.

Share This Article