एक साथ आठ लावारिश लाशें मिलने से फैली सनसनी, अनशन पर बैठे कारगिल जवान
सिटीपोस्टलाईव: बक्सर में आज शुक्रवार को एक साथ आठ लावारिश लाशें मिलने इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. जानकारी अनुसार बक्सर के स्थानीय नाथ बाबा घाट से कुछ दुरी पर आठ लावारिश लाशें मिली हैं. जिसे देखकर कारगिल जवान प्रेम प्रकाश भड़क गये और आमरण अनशन पर बैठ गये. दरअसल जिस जगह से लाशें मिली हैं, वहां से बस कुछ ही दूरी पर बक्सर अनुमंडल पदाधीकारी का आवास है, लेकिन अधिकारी ने भी इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया है.कारगिल जवान प्रेम प्रकाश ने कहा कि इस मामले की सुचना हमने फोन द्वारा जिलाधिकारी साहब को दे दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी इस मामले पर कोई पहल नहीं की गई है. प्रेम प्रकाश का कहना है कि -“नमामी गंगे के तहत गंगा में एक फूल डालने पर भी मनाही है तो फिर क्यों एक साथ आठ लाशे गंगा में सड़ रही है. इस बात से नाराज कारगिल जवान आमरण अनशन पर बैठ गये हैं तथा त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि वहां रह रहे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.बता दें हिन्दू धर्म अनुसार मृत्यु के बाद अग्नि में जलाकर उसकी अस्थियों को गंगा में बहाने का रिवाज है. लेकिन कुछ ऐसे लोग जो अंतिम संस्कार करने में सक्षम नहीं होते, ऐसी परिस्थितियों में शव को कपड़े में लपेटकर गंगा में प्रवाहित कर देते हैं. हालांकि इसमें सिर्फ आम लोग ही दोषी नहीं हैं बल्कि कई मामले ऐसे भी आते हैं जिनमे हॉस्पिटल द्वारा भी लावारिश लाशों को नदी में बहा दिया जाता है. जिससे न सिर्फ गंगा नदी दूषित होती है, लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसी का परिणाम है कि बक्सर के नाथ बाबा घाट पर आठ लावारिश लाशे मिली है.