र‍िया चक्रवर्ती ईडी की जांच में नहीं कर रहीं सहयोग, कहा- याद नहीं हैं ड‍िटेल्‍स

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस पहुंची थी. सूत्रों के अनुसार रिया जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं. वह ईडी के सवालों के सही जवाब नही दे रही हैं और उनका कहना है कि उन्हें डिटेल्स याद नही हैं. रिया से 5 साल का इनकम टैक्‍स र‍िटर्न द‍िखाने को कहा गया है.

शौविक चक्रवर्ती सुबह पहुंचने के दो घंटे बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकल  गए थे. वह दोबारा ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी के अधिकारियों  ने शौविक से कुछ दस्‍तावेज मांगे हैं. वह वही कागाजत लेने गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी रिया से 3 चरणों में पूछताछ करेगा और सवालों की लंबी लिस्ट तैयार है. ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी को भी हाजिर होने कहा था. वह भी ईडी दफ्तर पहुंची थीं. जबकि सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को भी 8 अगस्त को बुलाया गया है.

इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील ने बयान जारी कर मोहलत मांगी थी. लेकिन ईडी के सख्त रवैये के आगे उनकी नहीं चली. रिया के न पहुंचने की कंडिशन पर उन पर केस दर्ज किया जा सकता था. लिहाजा, उन्हें पहुंचना पड़ा. गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने FIR में पैसों के हेरफेर की बात भी लिखी थी. रिया चक्रवर्ती की 2018-19 की इनकम लगभग 14 लाख है जबकि उनकी 2 बड़ी प्रॉपर्टीज नजर में आई हैं. ईडी को रिया पर शक है और मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से भी जांच होगी.

Share This Article