कोडरमा के नवलशाही में नहाने गयी तीन बच्चियों की डोभा में डूबने से मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर पंचायत अन्तर्गत ग्राम कारीखोखो में शुक्रवार को मनरेगा से निर्मित डोभा में नहाने गई तीन लडकियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। तीनों आपस में चचेरी बहन हैं, जिसकी पहचान 16 वर्षीया काजल कुमारी पिता महेंद्र यादव, 12 वर्षीया विनीता कुमारी पिता भुनेश्वर यादव और 11 वर्षीया पिंकी कुमारी पिता बालेश्वर यादव के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में तीनों गांव स्थित डोभा में नहाने गयी थी। डोभा में पानी भरा हुआ था।

इसी दौरान एक लड़की पानी में डूबने लगी। अन्य दो बहनें उसे बचाने की कोशिश की पर तैरना नहीं जानने के कारण तीनों ही पानी में डूब गई। जबतक गांव वालों को जानकारी हुई और उन्हें डोभा से निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना को लेकर गांव में मातम छा गया है।

TAGGED:
Share This Article