सिटी पोस्ट लाइव : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने भितहा चंद्रपुर समेत पीपी तटबंध का निरीक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम वाल्मिकीनगर पहुंचे. सीएम नीतीश ने इंडो नेपाल सीमा पर स्थिति वाल्मीकिगर गंडक बराज का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना संकट को लेकर प्रशासन ने मीडिया कवरेज पर रोक लगा रखा है.मेदिअकर्मियों को सीएम के आसपास नहीं जाने दिया गया.
मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले दरभंगा में बाढ़ राहत कैंप का दौरा किया था. आज उन्होंने वाल्मीकि नगर में चलाये जा रहे बाढ़ राहत कैंप और सामुदायिक रसोई का जायजा लिया. उन्होंने राहत कैंप में रह रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया.