एकतरफा प्यार में बहसी प्रेमी ने नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया. नाजुक स्थिति में पीएमसीएच रेफर. दिन के उजाले में घर घुसकर वारदात को दिया अंजाम. इलाके में सनसनी
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के महिषी में आज शुक्रवार दिन के ग्यारह बजे एक ऐसी घटना घटी, जिसकी कल्पना से ही रूह थर्रा उठेगी। एकतरफा प्यार में एक बहसी प्रेमी ने एक नाबालिग लड़की प्रीति कुमारी को उसके घर में घुसकर जिंदा जला डाला। क्रूरता और निर्ममता की इंतहा कहिये की इस जल्लाद प्रेमी जिसका नाम राकेश झा है, उसने लड़की के घर के लोगों के बीच प्रीति के जिस्म पर केरोसिन डालकर उसे माचिस की तीली से जला डाला। प्रीति देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। घर के लोग पूरी तरह से घबरा और डर चुके थे। किसी तरह प्रीति के जिश्म पर लगी आग को बुझाकर उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया लेकिन 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी प्रीति को बेहतर ईलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना के बाबत जानकारी देते हुए पीड़िता की बड़ी बहन रूबी कुमारी ने साफ लहजे में कहा कि राकेश प्रीति से एकतरफा प्यार करता था, जिसे प्रीति पसंद नहीं करती थी। प्यार में लगातार असफलता ने राकेश को हैवान बना डाला और आज उसने मानवता और इंसानियत की सारी दीवारें गिराते हुए प्रीति को जलाकर मारने की कोशिश की। आपातकालीन कक्ष में मौजूद डॉक्टर एस.पी. विश्वास ने कहा कि प्रीति की स्थिति बेहद नाजुक है। उसे बचा पाना बेहद मुश्किल है, इसलिए उसे बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। गम्भीर रूप से जली प्रीति जो दर्द से छटपटा रही है, उसने भी कहा कि राकेश ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की है। इस मामले में हमने हेडक्वार्टर डीएसपी गणपति ठाकुर से दूरभाष पर बात की तो, उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान पर कांड अंकित कर कारवाई की जा रही है।बता दें आरोपी भी महिषी का ही रहने वाला है लेकिन अभी वह फरार हो चुका है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी, नहीं तो पुलिस कुर्की-जब्ती सहित अन्य कठोर कारवाई होगी। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि इंसान किसी भी हद तक गिर सकता है और किसी की ईहलीला झटके में खत्म कर सकता है। प्यार जैसे पवित्र रिश्ते में आज घुन्न नहीं लगे हैं बल्कि यह रिश्ता अब आग में भी झोंका जाने लगा है। राकेश की इस दरिंदगी की एकमात्र सजा फांसी होनी चाहिए।एकतरफे प्यार में आज एक बच्ची की लगभग जान जा चुकी है। वाकई आज प्यार का नहीं हैवानियत का नंगा नाच हुआ है।
संकेत सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…