सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट की फटकार और बिहार पुलिस के मुखिया द्वारा कोर्ट जाने की धमकी दिए जाने के बाद IPS अधिकारी पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी का क्वारन्टीन BMC ने खत्म कर दिया है. विनय तिवारी अब आज मुंबई से पटना आ पाएंगे. आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के मामले में बिहार पुलिस के सख्त रुख के बाद बीएमसी ने विनय तिवारी का क्वारन्टीन खत्म कर दिया है. बीएमसी को एडीजी मुख्यालय की तरफ से एक पत्र लिखा गया था जिसमें कई बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई थी. बिहार पुलिस ने इस बात की जानकारी बीएमसी को दी थी 7 दिन से कम वक्त के लिए मुंबई जाने के बावजूद उनके आईपीएस अधिकारी को क्वारन्टीन किया गया. यह नियमों की अनदेखी है. एडीजी के लेटर के बाद आखिरकार बीएमसी ने विनय तिवारी का क्वारन्टीन खत्म करने का फैसला किया है.
बीएमसी ने टेक्स्ट मैसेज भेज कर खुद विनय तिवारी को इस बात की जानकारी दी है कि उनका क्वारन्टीन पीरियड खत्म कर दिया गया है. विनय तिवारी आज शाम ही मुंबई से पटना वापस आएंगे. इसके पहले बिहार पुलिस के 4 अधिकारी गुरुवार को पटना वापस लौट आए थे. विनय तिवारी को क्वारंटाइन किए जाने के मामले में बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार की किरकिरी हो रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में नाराजगी जताई थी और अब बिहार पुलिस विनय तिवारी को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में थी. इन सभी पहलुओं को देखते हुए बीएमसी ने आखिरकार विनय तिवारी का क्वारन्टीन खत्म कर दिया है.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट भी IPS अधिकारी को जबरन क्वारंटाइन कर दिए जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को जमकर फटकार लगाईं थी.