सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और लंबे वक्त से बीमार है। रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में उनका इलाज चलता रहा है लेकिन अब लालू का ठिकाना बदल गया है। कोरोना संकट की वजह से लालू को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है।
कोरोना संकट की वजह से जेल प्रशासन ने लालू को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में लालू के डाॅक्टर उमेश प्रसाद ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किये जाने की बात कही थी। लालू के डाॅक्टर की सलाह के बाद अस्पताल ने भी प्रशासन को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें लालू की सेहत का हवाला देते हुए उन्हें अस्पताल से शिफ्ट करने को कहा गया था।