नारायण राणे का बड़ा खुलासा, दिशा सालियान की रेप के बाद हुई हत्या.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है.उन्होंने पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने में देर किए जाने पर मंगलवार को सवाल उठाया. उन्होंने दिवंगत अभिनेता की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बकायदा बीजेपी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि ‘दिशा सालियान ने आत्महत्या नहीं कि है बल्कि उसकी हत्या हुई है.

नारायण राणे ने बताया कि 8 तारीख को हुई पार्टी में दिशा के साथ बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चली है. रिपोर्ट में यह उल्लेख है कि दिशा के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान हैं. दिशा ने 8 तारीख को आत्महत्या की और 11 तारीख को उसका पोस्टमार्टम किया गया. सच्चाई जल्द सबके सामने आएगी.इस दौरान नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी सवाल किया कि सरकार किसके दबाव में काम कर रही है. किसको बचाने के लिए मुंबई पुलिस की छवि को बर्बाद किया जा रहा है. जिस मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती रही है आज उसकी यह दुर्गति सरकार की वजह से हो रही है.

नारायण राणे ने कहा कि सरकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ध्यान नहीं दे रही है. सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि है बल्कि उसकी हत्या हुई है. सरकार जिस तरह से मामले की जांच करवा रही है उससे यह साफ लगता है कि किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. डिनो मोरिया के घर रोज मंत्री आते हैं. ये मंत्री क्यों आते हैं और क्या करते हैं. तीन-तीन या चार-चार घंटे रुक कर क्या करते हैं इसकी जांच क्यों नहीं हुई. 13 जुलाई को डिनो मोरिया के बंगले हुई पार्टी में लोग इकट्ठा हुए और बाद में सुशांत के घर गए. इस पूरी घटना में जो मंत्री होंगे क्या वो सीसीटीवी में नहीं आये होंगे. मंत्री का नाम क्यों छुपाया जा रहा है. पुलिस द्वारा सच छिपाने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे बंद करें नहीं तो  विपक्ष चुप नहीं बैठेगा.

राणे ने कहा कि सुशांत की मौत के कुछ 20 दिन पहले से उसको धमकियां आ रही थी. यह धमकियां कौन दे रहा था. क्या है पुलिस को नहीं पता? रिया चक्रवर्ती गायब हैं लेकिन पुलिस को उसका पता नहीं चल रहा है. सुशांत क्यों इतने सिम कार्ड बदल रहे थे? उन्हें धमकियां क्यों मिल रही थी? इसपर पुलिस की जांच क्यों नहीं हुई.

Share This Article